टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो चुकी है। वहीं भारतीय टीम को अपने पहले ही टी20 मैच में पाकिस्तान के हाथों 10 विकेटों से करारी हार का सामना करना पड़ा। अब भारतीय टीम का अगला मुकाबला 31 अक्टूबर को न्यूजीलैंड से होगा। जिसके लिए टीम के सभी खिलाड़ी नेट में कड़ी प्रैक्टिस कर रहे हैं। वहीं कप्तान कोहली भी नेट में जमकर मेहनत कर रहे हैं और अपनी परफोर्मेंस को बेहतर करने की कोशिश में लगे हुए हैं।
आईसीसी ने खिलाड़ियों का वीडियो किया शेयर:
आईसीसी ने सोशल मीडिया पर कप्तान विराट कोहली का एक वीडियो शेयर किया है। उस वीडियो में विराट कोहली नेट में प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं टीम के दो युवा खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और इशान किशन उन्हें शॉट लगते हुए देखते रहते हैं। उसी दौरान विराट ऐसा शॉट लगाते हैं कि इशान किशन का मुंह खुला ही रह जाता है।
https://www.instagram.com/tv/CVkXQo6lrwY/?utm_source=ig_web_copy_link
आपको बता दें आईसीसी द्वारा शेयर किये गये इस वीडियो को अभी तक 4।5 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। दरअसल दुबई में खेले गये पहले टी20 मैच में विराट ने शानदार पारी खेली थी लेकिन फिर भी भारत को पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने 10 विकेट से हरा दिया।
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी शानदारी परि खेलते हुए पाकिस्तान की टीम को 150 रनों का लक्ष्य दिया था।उसके बाद भी भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं भारतीय टीम ने वॉर्म-अप दोनों मैच जीती थी।
ये भी पढ़ें.. 20 साल की युवती के साथ पांच लोगों ने किया गैंगरेप, पीड़िता की हालत गंभीर
ये भी पढ़ें.. ढ़ाबे पर थूक लगाकर रोटी बनाता था ये शख्श, वीडियो हुआ वायरल
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)