प्रचार थमने के बाद भी प्रत्याशी अपना रहे हैं प्रचार के नए – नए हथकंडे

एटा–निकाय चुनाव के तीसरे चरण के लिए सोमवार शाम को प्रचार थम गया ; लेकिन कुछ प्रत्याशी अपनी जीत पक्की करने के लिये अचार संहिता की भी जमकर धज्जियाँ उड़ा रहे हैं। प्रचार थमने के बाद भी प्रत्याशी प्रचार रोकने की बजाय प्रचार के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं। 

ताजा मामला जिले के नगर पालिका परिषद एटा के वार्ड नम्बर 18 का है ; जहाँ एक प्रत्याशी प्रचार की समय सीमा समाप्त होने के बाद भी प्रचार करने से नहीं चूक रहा  है। नगर पालिका परिषद के वार्ड नम्बर 18 से सभाषद प्रत्याशी अर्जुन सिंह चुनाव प्रचार थमने के बाबजूद भी खुलेआम घड़िया बांटकर वोटरों को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। ये मामला आचार संहिता के उल्लघन के दायरे में इसलिए आता है क्योंकि प्रत्याशी अर्जुन सिंह ने घड़ियों पर अपना फ़ोटो लगाकर इलाके में घड़ी बांटी है । बता दे कि नगर पालिका परिषद एटा के वार्ड नम्बर 18 से कुल 10 प्रत्याशी अपनी जीत का मजबूत दावा लेकर अपना भाग्य आज़माने के लिए चुनावी मैदान में उतरे हैं। जिसमे से सभाषद प्रत्याशी अर्जुन सिंह (पिता – शैतान सिंह ) अनारक्षित सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस प्रत्याशी की शैक्षिक योग्यता स्नातक है और ऐसे में अर्जुन सिंह द्वारा इस तरह से अचार संहिता की धज्जियां उड़ाना उनकी उम्मीदवारी पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करता है। 

रिपोर्ट – आर.बी.द्विवेदी, एटा

Comments (0)
Add Comment