राजश्री व केसर पान मासला में मिला कैंसर वाला रसायन, बिक्री पर रोक

हमीरपुर — उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में पान मसाले के दो नामी ब्रांड- राजश्री और केसर के नमूनों की जांच में गैम्बियर मिलाने की पुष्टि हुई है।

इसके बाद खाद्य सुरक्षा विभाग ने निर्माताओं को पत्र लिखकर इनकी बिक्री पर रोक लगा दी है। इसके अलावा इनके निर्माताओं के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज करवाया जाएगा।

दरअसल खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी बीके शर्मा ने शुक्रवार को बताया कि कुछ दिन पहले दोनों के नमूने लखनऊ की लैब में टेस्ट किए गए थे। जिसमें गैम्बियर मिला, इसका इस्तेमाल चमड़ा रंगने में हाेता है। इसके सेवन से गुर्दे-लिवर खराब व कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जिसकों संज्ञान में लेते हुए इसकी बिक्री पर रोक लगा दी गई है।

Comments (0)
Add Comment