एटा– जहाँ पूरे देश में आजादी की 72 वीं साल बर्ष गाँठ हर्षोउल्लास के साथ मनायी गयी। वही राष्ट्रीय त्यौहार स्वतंत्रता दिवस की धज्जियां एक जिम्मेदार अफसर के हाथों उड़ती हुयी दिखाई दी । बताया जाता है जनपद एटा के राजा का रामपुर में केनरा बैंक की शाखा है।
जहाँ चाहे गणतंत्र दिवस हो या स्वतंत्रता दिवस, लेकिन उसके अधिकारी या कर्मचारी कभी भी ध्वजारोहण नहीं करते है और कल भी शाखा में ध्वजारोहण नहीं किया गया। इससे क्षेत्रीय लोगो में आक्रोश व्याप्त है और ऐसे लपरबाह अधिकारियो के खिलाफ कार्यबाही की मांग की गयी है।
जनपद एटा में केनरा बैंक के अधिकारियो की घोर लापरबाही सामने आयी है। जहाँ हर हिंदुस्तानी के लिए अपनी आन-बान-शान का प्रतीक राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा होता है। जिसे फहराने के लिए भारत का प्रत्येक नागरिक अपनी शान समझता है और बर्ष में दो बार मिलने वाले मोके पर कभी भी छोड़ना नहीं चाहता है। वही इस पवित्र तिरंगे झंडे को नहीं फहराना राजा का रामपुर में स्थित कैनरा बैंक के अधिकारियो की आदत बन चुका है जो झंडे को फहराने में अपनी तौहीन समझते है। वही लोगो की माने तो इससे पूर्व भी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर झंडा नही फहराया गया था। जिसकी बजह से लोगो में नाराजगी व्यक्त की गयी है। लोगो का कहना है कि इस बैंक में कभी भी झंडा नहीं फहराया जाता है। वही राजा का रामपुर के नगर पंचायत के चैयरमेन ने ऐसे अधिकारियो के खिलाफ कार्यबाही की मांग की है। उन्होंने कहा है झंडा नहीं फहराना देश अपमान है।
वही जब इस घटना के बारे में एसडीएम अलीगंज से बात करने की कोशिस की गयी तो उन्होंने कैमरा के सामने कुछ भी कहने से मना कर दिया । लेकिन उन्होंने ऐसे अधिकारियों के ऊपर कार्यवाही करने की बात की है।
(रिपोर्ट – आर. बी. द्विवेदी , एटा )