हमीरपुर– हमीरपुर शहर के श्याम गेस्ट हाउस में आज अखिल भारतीय किन्नर सम्मेलन किया गया जिसमें देश और प्रदेश के कई सौ किन्नरों ने भाग लिया । तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में आज किन्नरों ने शहर में जुलूस निकाला और सदर बाजार के प्रसिद्ध शिव मंदिर में घंटा चढ़ाया और कहा कि देश मे भ्रूण हत्या बंद होनी चाहिए।
अगर लोग अपनी बेटियों को पढ़ा, बड़ा नहीं कर सकते तो हम मंगला मुखियों को दे दे , हम उनकी अच्छी परवरिश कर के अच्छा इंसान बनाएंगे । बता दे की सभी किन्नरों ने शिव मंदिर में घंटा चढाने से पहले व्रत भी रखा था। बैंड बाजो और ढ़ोलो की धुन में एक साथ सैकड़ो किन्नरों को सड़क पर नाचते गाते देख कर पूरा शहर उन्हें देखने को उमड़ पड़ा । बड़े , बूढ़े , बच्चे और महिलाओं का हुजूम इन किन्नरों को देखने को सड़कों पर उतर आया था । समाज की कुरीतियों के खिलाफ जो काम सरकारों और जनप्रतिनिधियों को करना चाहिए था उस काम का बीड़ा उठाया रखा है इन किन्नरों ने और कन्या भ्रूण हत्या को रोकने की उनकी मुहिम वाकई सराहनीय है।
रिपोर्ट- रफीस सिद्दीकी , हमीरपुर