कांग्रेसियों ने किया कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना के आवास का घेराव

शाहजहांपुर–कांग्रेसी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कल उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के आवास का घेराव किया। कांग्रेसी यहां किसानों की तमाम मांगों को लेकर मंत्री के आवास का घेराव किया और जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।

कांग्रेसियों का कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 3 मार्च को बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे । कांग्रेसी नेता धीरज गुर्जर और कांग्रेस के जिला अध्यक्ष रजनीश गुप्ता के नेतृत्व में तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए प्रदेश के कैबिनेट मिनिस्टर सुरेश कुमार खन्ना के आवास पर पहुंचे। जहां उन्होंने मिनिस्टर के आवास का घेराव किया। कांग्रेसियों का कहना है कि सरकार ने किसानों के साथ वादाखिलाफी की है। कांग्रेस पूरे प्रदेश में किसान जागरण अभियान चला रही है।

कांग्रेसियों का कहना है कि आज किसान आवारा पशुओं से परेशान है । किसानों को पेंशन दी जाए, साथ ही किसान सम्मान निधि का पैसा उनके खातों में भेजा जाए। इन्हीं मांगों को लेकर वह हर विधायक के घर का घेराव कर रहे हैं । उनका कहना है कि अगर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 3 मार्च को एक बड़ा धरना प्रदर्शन करेंगे।

(रिपोर्ट- संजय श्रीवास्तव, शाहजहांपुर)

Cabinet Minister Suresh Khanna
Comments (0)
Add Comment