भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर एवं यूपी सरकार के केबिनेट मंत्री चेतन चौहान का आज हापुड़ की तीर्थनगरी गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में अंतिम संस्कार किया गया। तीर्थनगरी पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया । कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के बेटे ने उनको मुखाग्नि दी ।
ये भी पढ़ें..तहसीलदार को गुर्जर समाज को ‘भैस चोर’ कहना पड़ा भारी
कार्यकर्ताओं ने नम आँखों से दी अंतिम विदाई
कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर के अंतिम संस्कार में हापुड़ के अधिकारी भी मौजूद रहे इसके साथ ही भारतीय जनता पार्टी के नेताओ और कार्यकर्ताओं ने नम आँखों से चेतन चौहान को अंतिम विदाई दी।
बता दें कि यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान को कोरोना की पुष्टि होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था यहाँ उनकी तबियत ज्यादा खराब होने पर उनको आईसीयू में रखा गया था लेकिन इलाज के दौरान किडनी फ़ैल हो जाने के कारण उनका देहांत हो गया जिसकी सुचना मिलते ही देशवासियो को काफी दुःख हुआ।
दो बार भाजपा के सांसद भी रहे…
गौरतलब है अमरोहा से चेतन चौहान दो बार भाजपा के सांसद भी रहे हैं।चेतन चौहान भाजपा की राजनीति में लंबे समय से सक्रिय भूमिका निभा रहे थे। चेतन चौहान भारतीय जनता पार्टी से लोकसभा सांसद भी रह चुके हैं। 1991 और 1998 के चुनाव में वह भाजपा के टिकट पर अमरोहा से सांसद बने थे।
चेतन अभी अमरोहा जिले की नौगांवा सादात विधानसभा के विधायक थे। उन्होंने टीम इंडिया के लिए 1969 से 1978 के बीच 40 टेस्ट खेले थे। बहरहाल, कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से यह यूपी कैबिनेट के दूसरे मंत्री की मौत है. इससे पहले कमला रानी वरुण की कोविड-19 की वजह से मौत हो चुकी है।
ये भी पढ़ें..7 साल की बच्ची के साथ रिटायर्ड दरोगा ने की हैवानिय की सारी हदे पार
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- विकास कुमार, हापुड़)