By Poll 2025 : यूपी की मिल्कीपुर समेत 2 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानें कब होगा मतदान

By Poll 2025 : मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दिल्ली में 5 फरवरी को वोटिंग होगी और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश और तमिलनाडु की एक-एक विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान किया गया है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट और तमिलनाडु की इरोड विधानसभा सीट पर उपचुनाव का ऐलान कर दिया है। वहीं, जम्मू-कश्मीर की बडगाम और नगरोटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव स्थगित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम के चलते फिलहाल जम्मू-कश्मीर में उपचुनाव नहीं होंगे।

By Poll 2025 : 5 फरवरी को होगी वोटिंग

मिल्कीपुर और इरोड दोनों विधानसभा सीटों पर दिल्ली विधानसभा चुनाव के साथ ही उपचुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे। दरअसल पिछली बार मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना था, लेकिन मामला कोर्ट में होने के कारण चुनाव स्थगित कर दिया गया था।

एक करोड़ 55 लाख मतदाता चुनेंगे नई सरकार

गौरतलब है कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली में 70 विधानसभा सीटें हैं। ईसीआई राजीव कुमार ने बताया कि दिल्ली में कुल 1 करोड़ 55 लाख मतदाता हैं। इसके अलावा पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाताओं की संख्या 71.74 लाख और युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। वहीं पहली बार वोट देने जा रहे कुल मतदाताओं की संख्या 2.08 लाख है। उन्होंने बताया कि दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। 100 साल से ज्यादा उम्र के मतदाताओं की संख्या 830 है।


ये भी पढ़ेंः- Monkeypox Virus ने भारत में दी दस्तक ? जानें इसके लक्षण और बचाव के तरीके

ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

milkipur by election 2025 dateMilkipur ByelectionMilkipur Upchunav 2025milkipur upchunav 2025 dateमिल्कीपुर उपचुनावमिल्कीपुर विधानसभा चुनाव