लखनऊ — उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एलान किया है कि वे 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। साथ ही मशीनों के खराब होने को लेकर योगी सरकार पर जमकर हमला बोला।
इस दौरान अखिलेश यदाव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन के वोटर्स के इलाकों में ही मशीनें खराब हुईं हैं। गठबंधन के मतदाताओं को वोट देने से रोकने के लिए ऐसा किया गया है।इसके अलावा अखिलेश ने कहा कि “जानबूझ कर इस उपचुनाव को रमजान के महीने में रखा गया, जिससे मुसलमान गर्मी होने के कारण वोट देने नहीं निकल पाएगा।” लोकतंत्र में बीजेपी सभी वादों को भूल गई, क़र्ज़ माफी का धोखा दिया, आत्महत्या करने वाले किसानों की मदद नही हो रही है, अधिकारी पूछने पर कह रहे हैं कि बजट नहीं है, जनता सब देख रही है।
गौरतलब है कि हाल में हुए कैराना और नूरपुर में हुए उपचुनाव में कई ईवीएम और वीवीपैट मशीनें खराब हो गईं थी, जिसकी वजह से मतदाताओं को 2-3 घंटे तक लाइनों में खड़े होकर इंतजार करना पड़ा। अखिलेश ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कैराना और नूरपुर की जनता ने भाजपा के खिलाफ मतदान किया है। <>अब सभी पार्टियां कह रही है कि ईवीएम से नहीं बैलेट से वोट पड़ना चाहिए। हमें एकजुट होकर ईवीएम के खिलाफ आवाज उठानी होगी। कैराना में 73 बूथों पर फिर से मतदान होने जा रहा है।
इससे पहले अखिलेश यादव ने सपा कार्यालय पर पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजली दी गई। इस दौरान अखिलेश ने कहा कि समाजवादी हमेशा से चौधरी चरण सिंह के दिखाए रास्ते पर चलते आए हैं,उन्होंने कहा<> 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ूंगा।अखिलेश ने कहा कि देश में ईवीएम से मतदान होना लोकतंत्र के लिए खतरा है। ऐसे में आगे से सारे चुनाव बैलेट पेपर से होने चाहिए।