Buxar Road Accident: बिहार में पटना-बक्सर एनएच 922 पर दलसागर टोल प्लाजा के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि चार लोगों को गंभीर हालत में वाराणसी रेफर किया गया है। जहां इलाज के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। हादसे में सभी मृतक रोहतास के विक्रमगंज थाना अंतर्गत शिवपुर हाल्ट के रहने वाले थे। वे भी दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।
Buxar Road Accident: मृतकों की हुई पहचान
मृतकों की पहचान प्रमोद कुमार सिंह, उम्र करीब 45 वर्ष, पिता मुंद्रिका सिंह, पप्पू सिंह, उम्र करीब 30 वर्ष, पिता स्व. मदन सिंह और रितेश सिंह, उम्र करीब 16 वर्ष, पिता राजेश सिंह के रूप में हुई है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री मोड़ के पास हुए हादसे में ब्रेजा कार सवार सभी लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज से बक्सर मुक्तिधाम अपनी मां का अंतिम संस्कार करने जा रहे थे। तभी तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी। आगे पिकअप पर शव के साथ कुछ लोग थे, जबकि पिकअप के पीछे हरियाणा में नौकरी करने वाली महिला का बेटा अपनी नई ब्रेजा कार से कुछ रिश्तेदारों के साथ जा रहा था।
खड़ी ट्रेलर से टकराई कार
दलसागर टोल प्लाजा से थोड़ा आगे पड़री मोड़ के पास जैसे ही तेज रफ्तार कार पहुंची, सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर से जा टकराई। हादसे में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इससे आगे बैठे तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार सवार चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घटना की सूचना मिलते ही औद्योगिक थानाध्यक्ष संजय कुमार ने सभी घायलों को तत्काल सदर अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने सभी को तत्काल वाराणसी रेफर कर दिया। इधर, टोल प्लाजा कर्मियों की मदद से पुलिस ने किसी तरह ट्रेलर में फंसी क्षतिग्रस्त कार को हटवाया और सड़क पर यातायात चालू कराया।
ये भी पढ़ेंः-Viral Girl Monalisa: खूबसूरती’ बनी मुसीबत ! महाकुंभ छोड़ने को मजबूर हुई मोनालिसा
ये भी पढ़ें:-प्रेमी ने प्रेग्नेंट कर छोड़ा, मां-बाप ने घर से निकाला, मसीहा बने दारोगा ने खुशियों से भर दी झोली
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)