कानपुर–रंग – बिरंगी तितलियाँ किसे आकर्षित नहीं करती हैं? अगर आप भी फूलों पर मंडराती हुयी रंगीन तितलियों का दीदार करना चाहते हैं तो कानपुर शहर में आपकी यह इच्छा पूरी हो सकती है। उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर शहर को एक अनोखी सौगात देते हुए राज्य के पहले तितली पार्क का उद्घाटन किया है।
यह तितली पार्क कानपुर में बनाया गया है। कानपुर चिड़ियाघर प्रशासन के अनुसार यह पार्क 1 करोड़ रुपए की लागत से बना है। तितलियों को आकर्षित करने के लिए फूलों की 100 प्रजातियां रोपित की गई हैं। इसके साथ ही पार्क में तितलियों की 50 प्रजाति पार्क में मौजूद हैं। इस पार्क को जनता के लिए मार्च 2018 के आसपास खोल दिया जाएगा।
इसके अलावा, सदाबहार फूलों की 40 प्रजातियों को भी लगाया गया है, जिसमें कैलेंडुला, गुलमेहेन्डी और डाहलिया भी शामिल हैं, ताकि पर्यटकों को पूरे वर्ष जगह की सुंदरता दिखाई दे। बता दें अभी तक पूरे भारत में केवल 4 जगहों बेंगलूरु के बन्नेरघाटा राष्ट्रीय उद्यान , मुम्बई के ठाणे में ,शिमला और पोंडा में बटरफ्लाइ कन्सर्वेटरी पार्क ही मौजूद हैं।