बहराइच– पीलीभीत से श्रमिकों को लेकर नेपाल जा रही एक प्राईवेट बस नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बस पलटते हुए गड्ढे में चली गई। बस में सवार एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 56 यात्री घायल हुए हैं।
पीलीभीत जिले से डबल डेकर बस संख्या यूपी 81 एएफ 8764 लगभग 60 श्रमिकों को लेकर नेपालगंज के लिए रवाना हुई। बस लखीमपुर से होते हुए बहराइच जिले में पहुंची। यहां से बस रुपईडीहा होते हुए नेपालगंज जाती। नानपारा-लखीमपुर मार्ग पर ग्राम लक्ष्मणपुर मटेही के पास बस सुबह छह बजे पहुंची। इसी दौरान चालक ने संतुलन खो दिया। इससे यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर खड्ड में जा गिरी। इससे चीख पुकार मच गई। मौके पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। डायल 112 की पुलिस के साथ कोतवाली नानपारा व मोतीपुर पुलिस पहुंच गई।
पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी को एंबुलेंस व प्राईवेट वाहनों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा पहुंचाया। लेकिन बस में सवार पीलीभीत जिले के जहानाबाद गांव निवासी वीरचरण (40) पुत्र कालीचरण की मौत हो गई। जबकि बस में सवार 56 यात्रियों का चिकित्सकों ने इलाज किया। इनमें 23 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया गया।
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवींद्र कुमार ने बताया कि बस में 56 यात्री सवार थे। इनमें एक यात्री की मौत हो गई। जबकि 23 यात्रियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कालेज रेफर किया गया है। शेष यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
(रिपोर्ट-अनुराग पाठक, बहराइच)