न्यूज डेस्क — राजस्थान के चूरू जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है।बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार बस और वैन में भीषण टक्कर हो गई हादसा इतना जबरदस्त था कि वैन सवार सभी 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।जबकि बस सवार कुछ यात्री भी घायल हुए हैं। यह हादसा बस के ओवरटेक करने के दौरान हुआ।
बता दें कि हादसा राजलदेसर के पास नेशनल हाईवे पर हुआ। जहां तेज रफ्तार बस ओवरटेक कर रही थी, तभी सामने से आ रही वैन से भिड़ गई। वैन बीकानेर से रतनगढ़ जा रही थी मरने वाले सभी आठ लोग बीकानेर के रहने वाले थे, सभी की मौत हो गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि वैन का अगला हिस्सा बस में घुस गया।
पुलिस ने बताया कि वैन बीकानेर से रतनगढ़ जा रही थी। बस ड्राइवर और मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। सभी मृतकों के शव राजलदेसर सीएचसी में रखवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वैन सवार लोगों के परिवार में शादी है। शादी का निमंत्रण देने ये लोग रतनगढ़ जा रहे थे।