साइकिल सवार छात्रा को बचाने के चक्कर में खाई में पलटी बस, 36 यात्री घायल

बांदा– कोचिंग से वापस आ रही एक छात्रा को बचाने में रोडवेज की बस अनियत्रिंत होकर खाई में गिरकर पलट गई। इस हादसे में कम से कम 36 यात्री घायल हो गए। इनमें गंभीर घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। गम्भीर रूप से घायलों में दो पुलिस के जवान भी हैं।

जो उपनिरीक्षक परीक्षा में शामिल होने के बाद अपने तैनाती स्थल कौशम्बी और इलाहाबाद जा रहे थे। बांदा मुख्यालय से इलाहाबाद जा रही रोडवेज बस (यूपी 90 टी 5377) शनिवार सुबह साढ़े छह बजे बबेरू पहुंची। यहां से सवारियां भरकर कमासिन होते हुए इलाहाबाद की ओर बढ़ी तभी कमासिन कस्बे के डॉ. भीमराव पूर्व माध्यमिक विद्यालय के पास एक साइकिल सवार छात्रा को बचाने के प्रयास में अनियंत्रित हो गई और खाईं में जा गिरी। इस हादसे में 36 यात्री घायल हो गये। हादसे के दौरान बस में 60 से अधिक सवारियां थी और हादसा करीब साढ़े सात बजे हुआ।

घायल यात्री अरूण कुमार ने बताया कि बस के आगे एक साइकिल सवार छात्रा कान में लीड लगाकार मोबाइल फोन से बात करते जा रही थी। चालक ने छात्रा को देख हार्न भी बजाया लेकिन छात्रा बस के आगे से नहीं हटी। छात्रा को बचाने में बस अनियंत्रित होकर दाहिने तरफ खंती में पलट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। जहां पर ज्यादातर यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद भेज दिया गया। वहीं गंभीर रूप से घायलों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

 

Comments (0)
Add Comment