अचानक लगी आग में घर में खेल रहे चार मासूम जिंदा जले !

शाहजहाँपुर — जिले मे अचानक आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोग झुलस गए। जिनमे दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि एक बच्चा और एक महिला समेत तीन लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं जिनका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है। मृतकों बच्चो का परिवार बेहद गरीब है।

खास बात ये घटना के कई घंटो बात तक दमकल की गाड़ियां मौके पर नही पहुच सकी। वहीं जिला प्रशासन ने मृतकों को चार चार लाख रुपये मुआवजा देने की बात की है।बता दें कि घटना थाना खुटार के टाहखुर्द गांव की है। यहां के रहने उस्मान अपनी पत्नी रूबी और तीन बच्चो के साथ रहते थे। शुक्रवार को उस्मान मजदूरी करने गया था। मृतक बच्चो के चाचा कल्लू ने बताया कि घर मे खाना बन रहा था। तभी अचानक आग लग गई। जिसमे एक डेढ़ माह का बच्चा आग मे जिंदा जलकर मर गया। उसका अभी कोई नाम भी नही रखा था।

दूसरा चार साल का बच्चा इमरान खेल रहा था वह आग की चपेट मे आ गया वह गंभीर रूप से झुलस गया जिसकी अस्पताल मे लाने पर मौत हो गई। वह तीसरा भाई रहमान मां रूबी और भांजा मुशीर गंभीर रूप से झुलस गया जिसको जिला अस्पताल मे भर्ती करा दिया गया है। एक ही परिवार के दो मासूम बच्चो की मौत के बाद पूरा परिवार और गांव के रहने वाले लोग टूट गए। 

वहीं ग्रामिणों का कहना है कि बेहद गरीब परिवार है। उसके पास इतने पैसे नहीं थे वह एक गाङी किराए पर करके जिला अस्पताल ले जाता। एंबुलेंस फोन करने पर भी नही आई। ऐसे में गांव मे रहने वाले रहम दिल शख्स ने अपनी गाड़ी से जिला अस्पताल भेजा।इस मामले पर एडीएम सर्वेश कुमार दिक्षित ने बताया कि अचानक आग लगने से दो बच्चो की मौत हो गई जबकि तीन लोग झुलसे है। परिवार बेहद गरीब है। मामला देविय आपदा का है इसलिए मृतक बच्चो को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। 

(रिपोर्ट-संजय श्रीवास्तव,शहाजहांपुर) 

 

Comments (0)
Add Comment