ट्रेन से टकराया आवारा पशुओं का झुंड, ट्रैक पर बिखर गए गायों के शव

औरैया– अछल्दा रेेेलवे स्टेशन के दिल्ली -हावड़ा रुट पर देर रात आवारा पशुओं के झुंड में पांच गाय मालगाड़ी से टकरा गई जिससे उनकी मौके पर ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। 

गायो के शव रेलवे ट्रैक पर बिखरने के कारण ट्रेन पूर्वी केबिन के पास खड़ी हो गई। सूचना पर रेलवे कर्मचारियो ने इंजन में फंसे शव को बाहर निकाला तब ट्रेन रवाना हो सकी। अछल्दा में गायो के ट्रेनो से टकराने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है इससे पहले भी परेशान किसानों ने दो दिन पहले ही लगभग एक सैकड़ा गाय रेलवे ट्रेक के आसपास छोड़कर चले गए थे जिनको स्थानीय लोगो ने कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे क्रॉसिंग से हटा दिया था।लेकिन शुक्रवार देर रात साढ़े 9 बजे करीब डाउन ट्रेन पर कानपुर की ओर जा रही अजमेर सियालदाह एक्सप्रेस से पांच गाय चपेट में आ गई। ड्राइवर ने आनन-फानन में इमर्जेंसी ब्रेक लगा ट्रेन को पूर्वी केबिन से रोक लिया। घटना के बाद गायो के शव अप और डाउन ट्रेक पर बिखर गये। जिससे दिल्ली- हावड़ा रूट बाधित हो गया। सूचना पर रेलवे कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और ट्रेन में फंसी गाय को बाहर निकाला। 

जिसके बाद अजमेर सितालदाह को रवाना किया गया। वही इस बीच 30 मिनट तक ट्रेन आउटर पर खड़ी रही। फिलहाल आवारा पशुओं से किसान तो परेशान है ही। अब यह आवारा पशु एक बड़ी दुर्घटना को दावत देते नजर आ रहे है और इन आवारा पशुओं पर जिला प्रशासन लगाम लगाने में नाकाम साबित होता नजर आ रहा है।

(रिपोर्ट- वरुण गुप्ता , औरैया )

Comments (0)
Add Comment