IND vs SA: टीम इंडिया को बड़ा झटका, बुमराह टेस्ट सीरीज से हुए बाहर

बुमराह की जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। यादव आखिरी बार भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेले थे। 

स्पोर्ट्स डेस्क — साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो अक्टूबर से विशाखापट्टनम में शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा। मंगलवार को उसके प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण तीन मैचों की सीरीज से बाहर हो गये।हालांकि बुमराह की जगह तेज गेंदबाज उमेश यादव को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

बता दें कि बुमराह पीठ दर्द के कारण भारतीय टीम से बाहर हुए है।वहीं बीसीसीआई ने विज्ञप्ति में कहा कि इस चोट का पता नियमित रेडियोलोजी स्क्रीनिंग के दौरान  चला। वह एनसीए में रहकर फिटनेस हासिल करेंगे और बीसीसीआई का चिकित्सा दल पर उन पर निगरानी रखेगा। बुमराह की जगह पर उमेश यादव को टीम में शामिल किया है। यादव आखिरी बार भारत की तरफ से आस्ट्रेलिया दौरे के दौरान दिसंबर 2018 में टेस्ट मैच खेले थे।

यादव ने अब तक भारत की तरफ से 41 टेस्ट मैचों में 33.47 की औसत से 119 विकेट ले चुके है। बुमराह को टी20 सीरीज में विश्राम दिया गया था जो 1-1 से बराबर छूटी थी। इससे पहले अपने खास एक्शन और घातक यार्कर के कारण अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाला यह तेज गेंदबाज वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में खेला था जिसमें उन्होंने 13 विकेट लिये थे। विशाखापट्टनम में पहला टेस्ट मैच खेलने के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पुणे (दस से 14 अक्टूबर) और रांची (19 से 23 अक्टूबर) में मैच खेले जाएंगे।

bumrahcricketnewsspoet
Comments (0)
Add Comment