अतिक्रमण के नाम पर गरजा बुलडोजर और सैकड़ों मकान हो गए जमींदोज !

हरदोई– सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के निर्देश के बाद चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। 50 साल से सरकारी भूमि पर कब्जा जमाए बैठे करीब 200 अनुसूचित जनजाति के परिवार प्रशासन की इस कार्यवाही से बेघर हो गए हैं।

प्रशासन ने पूरे गांव में बने सैकड़ो पक्के और कच्चे मकानों को बुलडोजर के जरिए जमींदोज करा दिया है। प्रशासन की इस बड़ी कार्रवाई के बाद करीब 2000 लोग बेघर हो गए हैं और अब उनके पास सर छुपाने तक के लिए आशियाना तक नहीं बचा है। जबकि इस गांव में रहने वाले सभी अनुसूचित जनजाति के परिवारों के लिए सरकारी कॉलोनी,बिजली कनेक्शन से लेकर खड़ंजा तक प्रशासन ने डलवाया था।

हरदोई के कोतवाली देहात के ओमनगर गांव की जहां प्रशासन अवैध कब्जेदारों के खिलाफ चलाए जा रहे अतिक्रमण अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करने में जुटा है। अनुसूचित जनजाति में कंजर बिरादरी का यह गांव 50 साल से अधिक समय से बसा हुआ था। जिला प्रशासन अब इस पूरे गांव को अवैध अतिक्रमण मानते हुए गांव में बने सैकड़ो कच्चे और पक्के मकान को जमींदोज करने की कार्यवाही में जुटा हुआ है। जिले के 8 थानों की फोर्स , दो पुलिस क्षेत्राधिकारी महिला पुलिस से लेकर पुलिस तक के जवान उप जिलाधिकारी की अगुवाई में अवैध अतिक्रमण के नाम पर बुलडोजरों के जरिये इस पूरे गांव का वजूद मिटाने में जुटे हुए हैं। प्रशासन का दावा है कि करीब साढ़े चार एकड़ सरकारी भूमि में यहां अवैध कब्जा था। जिसे हटाया जा रहा है। अवैध अतिक्रमण के इस अभियान के बाद बेघर हुए इस गांव के करीब 2000 प्रभावित लोगों के पुनर्वास को लेकर प्रशासन फिलहाल गोलमोल जवाब दे रहा है।

गांव में चल रही अवैध अतिक्रमण की इस कड़ी कार्रवाई से लेकर गांव के बच्चे से लेकर बूढ़े तक सब हैरत में है क्योंकि उन्होंने कभी यह सोचा नहीं था कि मेहनत मजदूरी कर कर  तिल-तिल जोड़कर बनाए गए आशियाने को अचानक एक दिन प्रशासन इस तरह गिरा देगा। गांव के लोगों का दावा है खुद प्रशासनिक नुमाइंदों ने इस गांव के रहने वाले 200 से अधिक परिवारों के करीब 2000 लोगों के वोटर कार्ड ,राशन कार्ड और आधार कार्ड तक बनाए हैं यहां तक की इसी जमीन पर सरकारी सहायता के नाम पर सौ से अधिक इंदिरा आवास ,प्रधानमंत्री आवास दिए गए। सरकार ने उनके गांव में बिजली और खड़ंजा भी लगाया उसके बाद अचानक एक ही दिन में उन्हें बेघर कर दिया गया। गांव के लोगो ने अधिकारियो से गुहार भी लगायी लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। 

(रिपोर्ट- सुनील अर्कवंशी, हरदोई)

 

Comments (0)
Add Comment