बुलंदशहर हिंसाः पुलिसिया कार्रवाई में ‘फौजी’ का नाम आया सामने !

मेरठ — बुलंदशहर में हुए बवाल के बाद पुलिसिया कार्रवाई लगातार आगे बढ़ रही है । इसी क्रम में लगातार एक के बाद एक वीडियो भी वायरल हो रही है ।

इस कांड में एक नाम सोशल मोडिया पर लगातार चर्चा बना हुआ है और वो नाम है जीतू फौजी। बताया जा रहा है कि इस हिंसा में जीतू फौजी की अहम भूमिका रही है । 

वहीं इस मुद्दे पर जब एडीजी मेरठ ज़ोन से बात की गई तो उन्होंने कहा कि बुलंदशहर हिंसा के बाद एसआईटी का गठन कर दिया गया है और एसआईटी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है । साथ ही एडीजी ने कहा पुलिस के द्वारा एक व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया गया है और लोगों से अपील की गई है कि वो इस हिंसा से जुड़े ऑडियो और वीडियो इस नंबर पर भेजें और भेजने वालों के नाम गुप्त रखे जाएंगे। 

इसके अलावा उन्होंने बताया कि अब तक सैकड़ों वीडियो इस नंबर पर आ चुके हैं और इन सभी वीडियोज़ की जांच की जा रही है ।  साथ ही बुलंदशहर हिंसा में मारे गए सुमित के मुद्दे पर एडीजी ने कहा सुमित का नाम एफआईआर में दर्ज है और उसे हटाया नहीं जाएगा हालांकि सुमित की इसी हिंसा में मौत हो गई है ।

खबर यह भी आ रही है कि  इंस्पेक्टर सुबोध और सुमित की हत्या एक ही बोर की गोली से हुई है.फिलहाल एडीज ने कहा कि पूरे मामले की जांच एसआईटी मामले की जांच कर रही है और किसी भी सूरत में आरोपियों को बख्शा नही जाएगा ।

(रिपोर्ट-शुभम शर्मा,मेरठ)

Comments (0)
Add Comment