यूपी के बुलंदशहर में बलवे के आरोपी को सिविल वर्दी में पकड़ने गई पुलिस (police) की पिटाई कर लोगों ने आरोपी को कस्टडी से छुड़ा लिया। दरअसल सादी वर्दी में पुलिस को बदमाश समझकर आरोपी के घर वालों और आसपास के लोगों ने पुलिस (police) को घेर लिया और आरोपी सलीम को छुड़ाने के बाद पुलिस की पिटाई भी की। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
ये भी पढ़ें..खुलेआम कैबिनेट मंत्री ‘मोती सिंह’ के एनकाउंटर का ऐलान ! जानें पूरा मामला..
सादी वर्दी में आरोपी पकड़ने गए थे पुलिसकर्मी
जानकारी के मुताबिक देर रात बुलंदशहर की अगौता पुलिस (police) बागवाला गांव में बलवे के आरोपी सलीम को पकड़ने गई थी। सादी वर्दी पहने पुलिस ने जैसे ही सलीम को दबोचा तो सलीम के परिजन और आसपास के लोग पुलिस से गुथ गए और सलीम को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ा लिया। इतना ही लोगों ने पुलिस की पिटाई भी और पिटाई के बाद फरार हो गए। वहीं, पिटाई से गुस्साई पुलिस पर आरोपियों के घर मे तोड़फोड़ और पिटाई का भी आरोप परिजनों ने लगाया है।
दो माह के अंदर तीसरी घटना
बता दें कि बुलंदशहर में महज़ दो माह के भीतर यह तीसरी घटना है जब बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस को लोगों के गुस्से का विरोध का सामना करना पड़ा है। बड़ा सवाल यह है कि आखिर सिविल ड्रेस में जब पुलिस पर हमले रुक नहीं रहे हैं तो पुलिस खाकी का सहारा क्यों नहीं ले रही है।
ये भी पढ़ें..सेक्स रैकेट खुलासे में फसी पुलिस, पूर्व सीओ समेत 10 पुलिसकर्मियों पर केस
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)