बुलंदशहर के वीआईआईटी कॉलेज में भर्ती कोरोना पीड़ितों को समय पर खाना व चाय नहीं मिल पा रही है, यही नहीं जो रोटियां खाने के साथ मिल रही हैं उन में कीड़े ( झींगर) पाए गए हैं । कीड़े युक्त रोटियां दिए जाने व समय पर चाय और बच्चों को दूध न मिलने से कोरोना पीड़ितो ने रात भर से भूखा रहने का दावा करते हुए व व्यवस्थाओं में सुधार की गुहार लगाते हुए का वीडियो वायरल किया है।
ये भी पढ़ें..शिक्षिका से रेप का प्रयास, विरोध करने पर माँ-बहन को भी दी तालिबानी सजा
बता दें कि वायरल वीडियो आज का ही है। मगर इससे 3 दिन पहले भी एक वीडियो समय पर खाना चाय नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए वायरल हुआ था जिसके बाद बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वीआईआईटी कॉलेज में बने कोविड हॉस्पिटल का निरीक्षण कर कोरोना मरीजो से पुछताछ की थी और खाना आपूर्ति करने वाली एजेंसी का टेंडर निरस्त पर कार्यवाही का दावा किया था।
मगर हालात जस के तस हैं और वीआईआईटी कॉलेज में मौजूद कोरोना पीड़ित लगातार अव्यवस्थाओं और दूषित खाना व पानी का वीडियो वायरल कर रहे हैं ।
हालांकि बुलंदशहर सीएमओ का दावा है कि खानापूर्ति करने वाले वेंडर को पहले हटा दिया गया है और अब इसकी शिकायत मिलने पर जांच कर इसे भी इस पर भी कार्रवाई की जाएगी खाने , पानी जैसे मामले में कोई समझौता नही किया जा सकता।
ये भी पढ़ें..वर्चस्व की जंग में खूनी संघर्ष, दबंगों ने दिनदहाड़े बरसाई गोलियां 2 की मौत
(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)