यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भले ही महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे करें, मगर बुलंदशहर में तो एन्टी रोमियो सेल की महिला कांस्टेबल ही सुरक्षित नही है। महिला कांस्टेबल ने गुलावठी कोतवाली के कोतवाल ( SHO ) पर गाल खीचने, हाथ पकड़ने, कमर पर हाथ ( बेड टच ) कर शारारिक व मानसिक शोषण करने के गंभीर आरोप लगाये है।
ये भी पढ़ें..हाथरस गैंगरेपःयोगी सरकार ने किया 10 लाख रुपये देने का ऐलान
कोतवाल ने दी जान से मारने की धमकी
इतना ही नहीं महिला सिपाही ने शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया है, पीड़िता की मानें तो मामले की शिकायत एसएसपी और डीएम से की, लेकिन दंबग कोतवाल के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। इसीलिए पीड़ित सिपाही अब यूपी के सीएम पोर्टल पर शिकायत कर कार्रवाई की मुख्यमंत्री से गुहार लगा रही है। हालांकि बुलंदशहर के एसएसपी का दावा है कि मामले की जांच विशाखा समिति को दी गयी है। रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जायेगी।
गुलावठी कोतवाली में तैनात है महिला सिपाही
पीड़ित महिला कांस्टेबल की माने तो वर्तमान समय मे बुलंदशहर के महिला थाने में तैनात है। महिला कांस्टेबल जुलाई 2020 तक गुलावठी कोतवाली में तैनात थी। आरोप है कि गुलावठी में तैनात यूपी पुलिस का रंगीला ये इंस्पेक्टर (SHO) सचिन मालिक उसके अकसर गाल खींचता था, कभी कंधे पर हाथ रखता और कभी हाथ पकड़कर अपने पास खीचता, थाने आने वाले अपने दोस्तों के साथ फ्रैंडशिप के लिए दबाव बनाता, तो कभी अपने चहेते कांस्टेबल सचिन उज्ज्वल से भी दोस्ती का दबाव बनाता था।
महिला कांस्टेबल के चरित्र पर उठाए सवाल…
इतना ही नहीं जब महिला आरक्षी ने इसका विरोध किया तो SHO सचिन ने महिला आरक्षी के चरित्र पर उंगली उठाकर कहा कि मै तुझ जैसी लड़की को अच्छी तरह से जानता हूँ। ज्यादा दिखावा करने की जरूरत नहीं है। अगर मेरे हिसाब से नहीं रहोगी तो तुम्हारा जीना दुश्वार कर दूंगा। महिला सिपाही का दावा है कि उसने शिकायत करने की हिम्मत जुटाई, लेकिन थाने का मुंशी उसको समझाकर बुला लेता था।
एसपी ने कही कार्रवाई की बात
वहीं बुलंदशहर के एसएसपी की माने तो ऐसे मामलों की जांच विशाखा समिति करती है। इसीलिए प्रकरण की जांच विशाखा समिति को दे दी गई है और 1 सप्ताह में रिपोर्ट तलब की गई है। विशाखा समिति की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करने का एसएसपी दावा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
रिपोर्ट- कपिल सिंह,बुलंदशहर