बुलन्दशहर में सिकन्दराबाद सीएचएसी के सीएमएस का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ है। ऑडियो में सीएमएस एक शिकायतकर्ता को न सिर्फ़ धमका रहे हैं, बल्कि भद्दी-भद्दी गालियां भी दे रहे हैं।
ये भी पढ़ें..मासूम बच्चे को मालगाड़ी के आगे फेंका, इंजन में फंसा, देंखे VIDEO
पीड़ित ने सीएमओ से की थी शिकायत
दरअसल पीड़ित शिकायतकर्ता की भाभी का इलाज सिकन्दराबाद सीएचसी में चल रहा था पीड़ित के मुताबिक़ सीएचएसी में डॉक्टर समयानुसार नहीं पहुंच रहे थे जिसकी शिकायत पीड़ित द्वारा सीएमओ से कर दी गई, फिर क्या था शिकायत से बौखलाए सीएमएस ने पीड़ित को फ़ोन कर जमकर गालियां सुनाई, गालियां भी ऐसी जिन्हें बिना बीप करे हम आपको सुना भी नहीं सकते।
सीएमओ ने दिए जांच के आदेश
आरोपी सीएमएस डॉ० एपी सिंह इस हरक़त को, इस कॉल को पीड़ित ने रिकॉर्ड कर लिया और अब पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पोर्टल के ज़रिए स्वास्थ्य मंत्री और ज़िलाधिकारी से की है। वहीं कॉल रिकॉर्डिंग सामने आने के बाद सीएमओ ऑडियो की जांच कराने की बात कह रहे हैं और जांच के बाद सख़्त कार्रवाई की बात कह रहे हैं।
ये भी पढ़ें..बड़ा झटका, IAS से लेकर चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों तक, वेतन में होगी कटौती!
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं। )
(रिपोर्ट- कपिल सिंह, बुलंदशहर)