बुलंदशहर –उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में शिकारपुर नगर स्थित यस बैंक की शाखा में शुक्रवार की देर रात आग लग गई।इस भीषण आग में बैंक में रखा लाखों रुपये के कैश के साथ ही लगभग पूरी ब्रांच जल गई।
हालांकि अभी कुल कैश का पता नहीं चल पाया है कि कितना नुकसान हुआ।बताया जा रहा है कि आग शार्ट सर्किट के कारण लगी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बाद में पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
वहीं बैंक के संबंधित अधिकारियों को बुलाया गया है।अभी बैंक के अंदर किसी को जाने नहीं दिया जा रहा। उधर, बैंक का कोई भी कर्मचारी इस संबंध में अभी कुछ बोलने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस भी जांच में जुट गई है।