बजरंगबली के दर्शन करने हनुमान मंदिर पहुंचे बुक्कल नवाब, चढ़ाया घन्टा

लखनऊ — उत्तर प्रदेश में होने वाले MLC पद के लिए भाजपा उम्मीदवार बुक्कल नवाब ने मंगलवार को  हनुमान मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने बजरंगबली के दर्शन किए और पीतल का घन्टा चढ़ाया है। जिसके बाद उन्होंने कहा कि बजरंगबली को तो हमारे पूर्वज भी मानते थे।

बता दें कि समाजवादी पार्टी को छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाले बुक्कल नवाब ने आज हनुमान मंदिर में बजरंग बली का आशीर्वाद लिया। हजरतगंज के दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में उन्होंने करीब आधा घंटा तक दर्शन और पूजा अर्चना की और पीतल का घंटा अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनके पूर्वजों ने ही अलीगंज में हनुमान मंदिर भी बनवाया था। वहीं दिखावे की राजनीति करने के विपक्षियों के आरोपों पर उन्होंने कहा कि विपक्ष तो कहता रहेगा। वो कभी हमारे काम की तारीफ तो नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि बुक्कल नवाब ने बीते वर्ष समाजवादी पार्टी के साथ ही विधान परिषद सदस्य के पद से इस्तीफा दिया था। बुक्कल नवाब समाजवादी पार्टी के पूर्व अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के करीबी रहे हैं। समाजवादी पार्टी ने उन्हें दो बार एमएलसी बनाया था। बता दें कि नवाब ने कल ही भाजपा को ओर से विधान परिषद के लिये नामांकन पत्र दाखिल किया था। 

Comments (0)
Add Comment