कानपुरःभरभराकर गिरी निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार,4 मजदूर दबे,एक की मौत

कानपुर–कानपुर के बिरहाना रोड इलाके में आज दोपहर एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की दीवार गिरने से चार मजदूर दब गए । इसमें एक की मौत हो गई जबकि तीन घायल है ।

इस दुर्घटना में बिल्डिंग मालिक की सबसे बड़ी लापरवाही इस बात की दिखी की करोङो की लागत से बन रही बिल्डिंग की खुदाई में कही भी सटरिंग नहीं थी और तो और बिल्डिंग मालिक भी मौके से गायब थे ।

फीलखाना थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के बेसमेंट की दीवार ढह गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर अस्पताल में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। मरने वाले मजदूर का नाम लगन बताया जा रहा है। बिल्डिंग शहर के एक नामी ज्वैलर्स सोना चांदी वालो की है । आरोप है कि मानकों के विरूद्ध बेसमेंट की खुदाई की जा रही थी। पड़ोसियों का भी कहना है कि कई बार शिकायत के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई, जिसके चलते ये हादसा हुआ। पड़ोसियों का कहना है कि उन्हें अब यहां रहने में डर लग रहा है क्योंकि तोड़फोड़ से उनकी बिल्डि़ग में दरार आ रही है। वहीं हैरत की बात रही कि हादसे के बाद ठेकेदार मौके से भाग गया। खुद मालिक व उनके परिवारी सदस्य अपनी ज्वैलर्स की दूकान से गायब हो गए ।

जबकि पुलिस का कहना है की इस घटना में एक की मौत हुयी है । तीन मजदुर घायल है।बिल्डिंग के पड़ोस में रहने वाली बिल्डिंगो के निवासी इस घटना से दहशत में है ।अजित जैन का कहना है हमारे मकान भी पांच पांच मंजिल  के है हम लोगो की बिल्डिंग भी अब खतरे  में आ गई है  कहा जाये समझ में नहीं आ रहा है ।

संजीव सुमन एसपी कानपूर वेस्ट इस घटना में एक की मौत हुयी है ।तीन मजदुर घायल है ।इसकी जांच में जो भी दोषी होगा उस पर कार्यवाही की जाएगी। घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है ।

(रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा, कानपुर)

 

Comments (0)
Add Comment