…जब मिडिल क्लास को मिली राहत तो मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठी संसद

नई दिल्ली–मोदी सरकार आज अपने कार्यकाल का आखिरी बजट पेश कर रही है। इसे चुनावी बजट भी कहा जा रहा है। बजट पेश करने के दौरान संसद में एक समय ऐसा आया कि मोदी-मोदी के नारों से पूरा हॉल गूँज उठा। 

दरअसल वित्त मंत्री ने 5 लाख रुपये तक इनकम टैक्स फ्री कर दिया है। इस घोषणा के बाद संसद में काफी देर तक मोदी-मोदी के नारे गूंजते रहे। निवेश करने पर साढ़े 6 लाख तक कोई टैक्स नहीं। इसके साथ ही 3 करोड़ लोग टैक्स के दायरे से बाहर हो जाएंगे। स्टैंडर्ड डिडक्शन 40 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया। पियूष गोयल ने कहा की मैं भरोसे से कह सकता हूं कि भारत बेहत मजबूती से ट्रैक पर वापस आ गया है। देश तरक्की और सम्पन्नता के रास्ते पर चल पड़ा है। हमारी सरकार ने कमरतोड़ महंगाई की कमर ही तोड़ दी है। हमने 2022 तक सभी लोगों को घर देने का वादा किया है। हम दुनिया की छठी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गए हैं। रिफॉर्म के बाद सबसे ज्यादा जीडीपी ग्रोथ हुई। हमने राजकोषीय घाटे पर लगाम लगाई है। पिछले पांच साल में एफडीआई में अभूतपूर्व बढ़ोतरी हुई है। हमारी सरकार में दम था कि हमें आरबीआई से कहें कि वे सभी लोन को देखें और बैंकों की सही स्थिति जनता के सामने रखें। सरकार ने एनपीए को कम करने की कोशिश की और उसमें काफी हद तक सफल भी हुए हैं। रेरा के जरिए रियल एस्टेट सेक्टर में पारदर्शिता लाई गई है।

हमले सुनिश्चित किया कि अनाज सबको मिले, और कोई भी देश में भूखा न सोए। पिछले पांच साल में हमने गांवों में शहरों जैसी सुविधाएं दी। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना ने इसमें काफी योगदान किया। गांव की सड़कों के लिए 19 हजार करोड़ रुपये इस साल दिए जाएंगे। 

 

Comments (0)
Add Comment