Budget 2022: बजट में आम आदमी को बड़ी राहत, ज्वेलरी समेत ये सामान हुआ सस्ता….

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 1 फरवरी को संसद में मोदी सरकार का 10वां बजट पेश की है. इस बजट में बड़ी योजनाएं शामिल की गई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2022-23 का बजट पेश करने के लिए आज मंगलवार को लाल कपड़े में लिपटा टैबलेट लेकर संसद भवन पहुंचीं. बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में बदलाव करने का ऐलान किया है. इसके बाद अब इन वस्तुओं के भाव पर भी असर पड़ेगा.आइए जानते हैं आज क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ. वित्त मंत्री ने आम बजट पेश करते हुए कहा, भारत में बनाई जा सकने वाली और इम्पोर्ट होने वाली दवा महंगी होगी. वहीं चमड़े का सामान सस्ता हो जाएगा.

ये भी पढ़ें..विराट कोहली ने अचानक क्यों छोड़ी थी टेस्ट की कप्तानी, बताया दर्दनाक वजह

ये सामान होंगे सस्ते

बजट में पता चला है कि इलैक्ट्रॉनिक आइटम खरीदने वालों को भी राहत होगी. मोबाइल चार्जर, कैमरा मॉड्यूल भी सस्ते हो जाएंगे. गहना खरीदने वाले आम आदमी को बड़ी राहत मिली है, क्योंकि गहना सस्ते होने का ऐलान हुआ है. दूसरी तरफ कच्चे हीरे का आयात कर मुक्त, निर्यात बढ़ाने के लिए नकली गहनों पर 400/किलो ड्यूटी हुई है. मेथोनॉल पर ड्यूटी कम की जाएगी और सोडियम सायनाइड पर ड्यूटी बढ़ेगी.

छोते और स्टील की वस्तुएं होगी सस्ती

घोषणा में पता चला है कि छाते महंगे होंगे, और स्टील सस्ती होगी. इसके अलावा बटन, ज़िपर, चमड़ा, पैकेजिंग बॉक्स, सस्ता होगा. आखिर में श्रिंप एक्वा कल्चर पर ड्यूटी कम की गई है.कट और पॉलिश्ड डायमंड पर भी कस्टम ड्यूटी घटाकर 5 प्रतिशत कर दी गई है. एमएसएमई को सहायता मुहैया कराने के लिए स्टील स्क्रैप पर कस्टम ड्यूटी छूट को 1 वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है.

ये चीजें हुईं महंगी?

वहीं कैपिटल गुड्स पर आयात शुल्क में छूट को समाप्त करते हुए 7.5 प्रतिशत आयात शुल्क लगा दिया गया है. इमिटेशन ज्वैलरी पर भी कस्टम ड्यूटी बढ़ाई गई, जिससे इसके आयात को कम किया जा सके। वहीं विदेशी छाता भी महंगा होगा.

 भी पढ़ें.. शर्मनाक! दलित युवक को पहले जबरन पिलाई पेशाब फिर डंडों से बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें..BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने किया ऐलान, कब, कहां सजेगा आईपीएल मेगा ऑक्शन का बाजार 

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Budget 2022 kya sasta hua kya mehngahighspeed internetinternet connectivityNirmala SitharamanSUnion budget liveबजटसस्ता महंगा
Comments (0)
Add Comment