न्यूज डेस्क — मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का अंतिम बजट शुक्रवार को पेश हो गया है. इस बार अरुण जेटली के बीमार होने के कारण पीयूष गोयल कार्यवाहक वित्त मंत्री के रूप में संसद में बजट पेश किया.
वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने अंतरिम बजट में मजदूरों के बड़ा तोहफा दिया है.प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन नाम से मजदूरों के लिए पेंशन योजना का ऐलान किया. इस योजना के तहत 15000 रुपये मंथली सैलरी पाने वाले लोग इसका लाभ उठा पाएंगे. इसके लिए उन्हें हर महीने 100 रुपये का योगदान देना होगा. पीयूष गोयल ने कहा कि इस योजना से 10 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा.
प्रधानमंत्री श्रम योगी मनधन योजना के तहत 60 साल की उम्र पार कर चुके मजदूरों को प्रतिदिन 100 रुपये के हिसाब से हर महीने 3000 रुपये पेंशन के तौर पर देगी सरकार. श्रमयोगी मानधन स्कीम के लिए 500 करोड़ रुपये आवंटित किए गए.
इसके अलावा—
>> 21000 तक सैलरी पर बोनस का प्रावधान किया गया है
>> ग्रैच्युटी की सीमा 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपये कर दिया गया है
>> नई पेंशन स्कीम में सरकार की भागीदारी 14%
>> मजदूर की अचानक मौत पर 6 लाख रुपये का मुआवजा देगी सरकार
>> पशुपालन और मत्स्य पालन करने वाले किसानों को ब्याज में 2 प्रतिशत की छूट
>> 2 हेक्टेयर तक की जमीन वाले किसान को हर साल 6 हजार रुपये मिलेंगे
>> सरकार ने किसान निधि के लिए 75,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है