बाराबंकीः बीटीसी परीक्षार्थियों का फूटा गुस्सा,लखनऊ-फैज़ाबाद मार्ग किया जाम 

बाराबंकी — यूपी के कौशाम्बी में पेपर लीक होने की वजह से परीक्षा निरस्त किये जाने पर बीटीसी अभ्यर्थियों का बाराबंकी में गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित सैकड़ों बीटीसी अभ्यर्थियों ने शहर से गुजरने वाले लखनऊ-फैज़ाबाद मार्ग को जाम कर दिया।

वहीं शहर मुख्यालय की सड़कों से होकर जिलाधिकारी कार्यालय तक सरकार विरोधी नारेबाजी कर परीक्षार्थियों ने विरोध प्रदर्शन दर्ज कराया और डीएम को ज्ञापन सौपा।वहीं प्रदर्शन के कारण मार्ग के दोनों ओर लंबा जाम लग गया। इस बीच शहर वासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

गौरतलब है कि बीटीसी-2015 चौथे सेमेस्टर की 8 से 10 अक्तूबर के बीच होने वाली पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई है। बता दें कि सोमवार को परीक्षा शुरू होने से पहले दूसरे से लेकर आठवें प्रश्नपत्र की कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने यह फैसला लिया। नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। 

(रिपोर्ट – सतीश कश्यप, बाराबंकी) 

Comments (0)
Add Comment