बसपा समीक्षा बैठक में जमकर हुआ बवाल

फर्रुखाबाद–जिले में बसपा के प्रदेश अध्यक्ष आर एन कुशवाहा ने शहर में आकर नवभारत सभागार में कार्यकर्ताओं को सम्भोधित करने पहुंचे थे।उसने साथ प्रदेश के कई पदाधिकारी भी मौजूद थे। 

तभी सदर विधानसभा प्रभारी व पूर्व जिलाध्यक्ष ने प्रदेश अध्यक्ष के सामने मंच पर वबाल करना शुरू कर दिया क्योंकि पूर्व अध्यक्ष को पार्टी के विरुद्ध काम करने के कारण उनको पद से हटा दिया।जिस कारण उसने अपने साथ अन्य पदाधिकारियों को साथ लेकर हंगामा शुरू कर दिया। उन्ही के साथ मे सदर विधानसभा प्रभारी ने उनको मंच पर ही अपना त्याग पत्र सौप दिया।उसके बाद काफी समझाने के बाद मामला शांत हुआ। फिर प्रदेश अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से 2019 में मायावती को देश का प्रधानमंत्री बनाने की अपील की।

साथ ही साथ भाजपा को जुमले वाली पार्टी बताया।जनता से लेकर सभी व्यापारी परेशान है।हर काम ऑनलाइन के चक्कर मे लोग आत्महत्या कर रहे है।लेकिन समीक्षा बैठक में हुए बवाल पर प्रदेश अध्यक्ष से सवाल किया गया तो उन्होंने चुप्पी साध ली।बसपा सपा कांग्रेस गठबंधन पर उन्होंने कहा कि यह राष्ट्रीय टीम तय करेगी।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद )

 

Comments (0)
Add Comment