न्यूज डेस्क — यूपी मोदी की भाजपा को मात देने के लिए सपा-बसपा में गठबंधन हो गया है।गठबंधन हुए अभी एक हफ्ता भी नहीं बीता कि सपा-बसपा के नेताओं ने विवादित बयान देने शुरू कर दिए हैं।
दरअसल एक होते ही दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं ने कई जगह मंगलवार को मायावती का जन्मदिन एक साथ मनाया। इस दौरान मुरादाबाद में सभा को संबोधित करते हुए बसपा नेता विजय यादव ने भाजपा को मंच से धमकी भी दे डाली।
विजय यादव ने मंच से कहा कि “इन बीजेपी वालों को तो दौड़ा-दौड़ा कर मारेंगे। घबराने की जरूरत नहीं है। आज इन्हें नानी याद आ गई होगी, मरी हुई नानी, कि एसपी-बीएसपी एक हो गई।”
गौरतबल है कि इससे पहले समाजवादी पार्टी के विधायक हरीओम यादव ने इस गठबंधन पर ही सवाल खड़े कर दिए थे। उन्होंने कहा था कि फिरोजाबाद में एसपी-बीएसपी का गठबंधन नहीं चलेगा। यहां ये गठबंधन तभी तक चल सकता है, जब तक हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष ‘बहनजी’ की हां में हां मिलाते रहेंगे और घुटने टेकते रहेंगे।