आखिर क्यों प्रियंका के ‘खेल’ से डरी मायावती ? जानें असल वजह

मायावती के कांग्रेस पर हमलावर होने के पीछे की असली वजह है प्रियंका की यूपी में सक्रियता है

राजनीति को संभावनाओं का खेल कहा जाता है, और यूपी की राजनीति में आये दिन कुछ न कुछ ऐसा होता रहता है जो संभावनाओं ही नहीं, बल्कि सोच की परिधि में भी नहीं समाता। इस खेल की सबसे बड़ी मास्टर हैं बसपा सुप्रीमों मायावती (mayawati)। वह कब किसके साथ चली जाएं और कब किसका साथ छोड़ दें, इसका अंदाजा तो उनके करीबी भी नहीं लगा पाते।

ये भी पढ़ें..यूपीः टीम-11 की बैठक में सीएम योगी ने लिया बड़ा फैसला

दरअसल बीते चुनाव में मायावती (mayawati) ने जहां सालों पुरानी दुश्मनी भुलाकर समाजवादी पार्टी से समझौता कर लिया, वहीं एक समय पर कांग्रेस सरकार की ‘किंगमेकर’ रहीं माया अब लगातार उसी पर हमलावर हैं। बीते कुछ समय से कांग्रेस पर किए जा रहे इन हमलों में बीजेपी के लिए सॉफ्ट कॉर्नर भी दिख रहा है।

तो इसलिए डर मायावती…

सूत्रों की माने तो कांग्रेस पर लगातार किए जा रहे हमलों के पीछे मायावती (mayawati) एक खास डर है। राजनीतिक दिग्गज बताते है कि बीएसपी का इतिहास देखने पर पता लगता है कि कांग्रेस जब यूपी में खत्म हो रही थी, तभी बीएसपी खड़ी हो रही थी। कांग्रेस के पुराने बेस वोट के आधार पर ही बीएसपी ने अपना वोटबैंक तैयार किया था।

राजनीतिक दिग्गज कहते हैं कि, ‘राजीव गांधी और कांशीराम के समझौते के समय कांग्रेस का बेस वोटबैंक बीएसपी की ओर जाने लगा था। अब इस समय में अगर कांग्रेस उठेगी तो उसकी कीमत सिर्फ बीएसपी को चुकानी पड़ेगी। और मायावती यह बात बहुत बेहतर तरीके से समझती हैं। शायद इसी लिए मायावती डरी हुई है।

प्रियंका की सक्रियता ने बढाई माया की मुश्किले

वहीं मायावती इतनी मजबूत नहीं हैं कि वह प्रेशर पॉलिटिक्स कर पाएं। बीएसपी का टूटने का इतिहास भी रहा है और वह बार्गैनिंग करने की स्थिति में नहीं हैं। यूपी की राजनीति में प्रियंका की एंट्री देखेंगे तो पता लगेगा कि सोनभद्र जिले के उम्भा गांव का प्रदर्शन हो, सीएए विरोधी प्रोटेस्ट हो या इस समय मजदूरों को लेकर उठाया जा रहा मुद्दा, इससे सीधा नुकसान मायावती के वोटबैंक को है। माया को अपने इसी बेस वोट के कांग्रेस में खिसकने का डर है। इसीलिए मायावती (mayawati) लगातार कांग्रेस पर हमलावर हो रही है।

माना जा रहा है कि जिस तरह से राजस्थान में बीएसपी के सभी 6 विधायक सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए थे, उससे भी माया को काफी धक्का लगा था। माया इन्हीं सब वजहों से कांग्रेस पर लगातार हमले बोल रही थीं।

ये भी पढ़ें..मायावती के इस कार्य की CM YOGI कर रहे तारीफ

BSP supremo Mayawaticongress bsp alliancecongress mayawati allianceCoronamayawati priyanka gandhiPolitics Latest NewsPolitics newsPolitics News in HindiPriyanka Gandhiup newsकांग्रेस बीएसपी गठबंधनकांग्रेस मायावती समझौताकोरोनाप्रियंका गांधी वाड्राबीएसपी सुप्रीमो मायावतीमायावती को प्रियंका से डरराजनीति
Comments (0)
Add Comment