न्यूज डेस्क — भारत-पाकिस्तान सीमा पर सुरक्षा बल ने पंजाब के गुरदासपुर जिले से 55 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है.जिसकी कीमत करीब पांच करोड़ रुपये बतायी जा रही है. यह मामला बुधवार शाम करीब छह बजकर 30 मिनट का है जब बीएसएफ के गश्ती दल ने सीमा चौकी ‘रोज’ के पास संदिग्ध गतिविधियां देखीं.इस दौरान घुसपैठियों ने गोलाबारी भी की.
सूत्रों की माने तो बीएसएफ ने घुसपैठियों को समर्पण करने को कहा जिसके जवाब में उन्होंने कुछ देर की गोलीबारी के बाद घुसपैठिए फरार हो गए. उन्होंने कहा ‘अभियान में शामिल सैनिकों ने बताया कि तीन घुसपैठिये थे जिनके पास कुछ सामान और प्लास्टिक का एक पाइप था.वहीं बीएसएफ की जवाबी कार्रवाई में एक घुसपैठिया घायल हो गया लेकिन उसके साथी उसे अपने साथ अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार ले गए.
उधर बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, शुरुआती तलाशी में मादक पदार्थ के 55 पैकेट, प्लास्टिक का एक पाइप और दो पिस्तौल बरामद हुईं. तलाशी अब भी जारी है. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में मादक पदार्थ की कीमत करीब पांच करोड़ रुपये है.