फतेहपुर– जम्मू कश्मीर के अखनूर सेक्टर के 33 वीं बटालियन के बीएसएफ जवान सठिगवां निवासी कृष्ण कुमार पांडे पुत्र बिजय कुमार पांण्डे की शहादत से आक्रोशित होकर बजरंग दल अमौली प्रखंड के तत्वाधान में अमौली चौराहे में पाकिस्तान का पुतला दहन किया गया।
जहाँ सैकड़ों की संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता तथा क्षेत्रीय नागरिकों ने उपस्थित होकर पाकिस्तान का पुतला जलाया एवं पाकिस्तान मुर्दाबाद ,हिंदुस्तान जिंदाबाद , शहीदों के सम्मान में बजरंग दल मैदान में, इत्यादि नारे लगाए लोगों ने महबूबा मुफ्ती के बयान की कड़ी निंदा की बता दें कि कश्मीर की आलाकमान महबूबा मुफ़्ती ने कहा था कि हमें बातचीत का रास्ता निकालना चाहिए। जिले में पुतला दहन कर रहे लोगों ने निंदा करते हुए कहा कि अब बातचीत का समय नहीं है। अब आर या पार की लड़ाई होनी चाहिए और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए। पुतला दहन में अमौली का व्यापारी वर्ग एवं बजरंग दल के कार्यकर्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।
पुतला दहन मे पूरे अमौली कस्बे मे लोगो मे भारी आक्रोश रहा देश मे शहीद हो रहे जवान पर अब मौन नही जिसमें श्री रवि ओमर जी प्रकाश वीर जी पंकज जी आनन्द गुप्ता अजित अजय चेतन राम सिंह विनय रवि शिवम राहुल विक्रम सहित भारी संख्या मे राष्ट्र भक्त रहे ।
यह भी पढ़ें :- जवान की मौत से सदमे में परिवार, 20 जून को थी शादी
(रिपोर्ट – श्वेता सिंह , फतेहपुर )