घोटालेबाज BSA ने ऑफिस की फाइलों को किया आग के हवाले, अधिकारी मौन

फर्रुखाबाद–फर्रुखाबाद में सरकारी विभागों में घोटालो का बोलबाला है बेसिक शिक्षा विभाग में घोटाले का एक मामला सामने आया है। आपको बताते चले चार दिन पहले कमिश्नर कानपुर के निरीक्षण, उससे दो दिन पहले जिलाधिकारी के निरीक्षण में गंदगी साफ़ करने के फरमान पर बेसिक शिक्षा विभाग ने बड़ी ही गंभीरता से अमल कर दिया है।

प्रदेश सरकार की शिक्षा को आगे बढाने वाली योजनाओं को फर्रुखाबाद बेसिक शिक्षा अधिकारी राम सिंह के पलीता लगाने में लगे हुए है। जिले में जिस दिन बेसिक शिक्षा अधिकारी ने चार्ज सँभाला है उसी दिन से घपलेबाजी करने में लग गए है।क्योंकि कुछ महीनों पहले सरकारी किताबो दो बार आग के हवाले किया जा चुका था। उसकी जांच भी कराई गई थी। वही आज बीएसए कार्यालय की पुराने भवन के पीछे फाइलों को आग के हवाले किया गया है आखिर वह फाइलें किससे सम्बंधित थी यह कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नही है। साथ बीएसए फाइलों में आग लगी देखने के बाद भी उससे बचते नजर आए उन्होंने इस बात का कोई ठोस जवाब नही दिया है। मीडिया उनके हर गलत कार्य को लगातार उजागर करती आ रही है।

फर्रुखाबाद में बीएसए ऑफिस से बड़े पैमाने में स्वेटर वितरण समेत प्राथमिक स्कूल में बिजली उपकरण फिटिंग में करोड़ो का घोटाला हुआ था अधिकारियो की जाँच में घोटाला पकड़ा न जाये जिससे बीएसए राम सिंह ने अपनी मौजूदगी में ऑफिस दस्तावेजो को आग के हवाले करवा दिया । देखना यह होगा कि फाइलों को आग के हवाले कराने वाले बीएसए पर शासन क्या कार्यवाही करता है। वही जब इस प्रकरण को लेकर जिलाधिकारी मोनिका रानी से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि मामला अभी सज्ञान में आया है। जांच कराकर दोषियों के ऊपर कार्यवाही कराई जायेगी यदि मामला उच्च स्तर का निकलता है तो शासन को भेज दिया जाएगा।

(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)

Comments (0)
Add Comment