फतेहपुर– यूपी में डीजीपी बदल गए लेकिन खाकी की बेजा हरकते नही बदली। एक बार फिर वर्दीधारी जवानों का क्रूर चेहरा सामने आया है। इस बार यूपी की फतेहपुर पुलिस ने ऐसी करतूत की कि आला अफ़सर भी शर्मसार हो गए।
यहां एक वारंटी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम ने उसे मकान की छत से ही फेक दिया ; जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले में पीड़ित जब थाने में खाकी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने गया तो वहाँ से उसे भगा दिया गया। फिलहाल पुलिस के अफसर सफाई दे रहे हैं कि एडिशनल एसपी को जांच सौपी गयी है।
दरअसल फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के बुदवन गांव में पुलिस की प्रताड़ना सामने आयी है। दुर्गा प्रसाद उर्फ ललाई नाम के शख्स की मानें तो पड़ोस के गांव का रमेश होमगार्ड है। रमेश उससे बेगार करवाता है। इनकार करने पर रात्रि के दौरान पुलिस टीम के साथ घर आ गया। पुलिस ने भद्दी भद्दी गालियां दी उसके बाद छत में घसीटते हुए उसे छत से फेक दिया। जिससे उसे गम्भीर चोटें आई हैं। जब पीड़ित थाने गया तो वहाँ भी किसी नही सुनी। परिजनों की माने तो पुलिस की हनक के चलते उसे न्याय नही मिला जबकि पुलिस का कहना है कि दुर्गा उर्फ ललई विस्फोटक अधिनियम का आरोपी है ; जिसको पकड़ने के लिए पुलिस गई थी।
(रिपोर्ट- नीतेश श्रीवास्तव , फतेहपुर )