शराब के रुपये न देने पर भाई ने ईट से कुचल कर दी हत्या

औरैया — जनपद में भाई ने भाई की महज शराब पीने से रोकने पर ईंटो पत्थर से हमला कर घायल कर दिया जिसमें एक भाई की मौत हो गयी एक गंभीर रूप से घायल हो गया। फिलहाल मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

घटना के संबंध में बताते है कि बिधूना कोतवाली के जागू निवासी जितेंद्र कुमार ने अपने छोटे भाई रिंकू को शराब पीने से मना किया था लेकिन रिंकू की शराब पीने की लत लग गयी थी। रिंकू ने अपने बड़े भाई जीतेन्द्र से शराब के लिए रुपयों की मांग की लेकिन जीतेन्द्र ने रुपया नही दिए इसी बात पर रिंकू ने ईंट पत्थर से हमला अपने भाइयों पर हमला कर दिया।

हमले में जितेंद्र को गंभीर रूप से चोटें आई जबकि इस घटना में एक और भाई घायल हो गया।घटना को अंजाम देकर रिंकू मौके से फरार हो गया।इस घटना में गंभीर रूप से घायल जितेंद्र की मौत हो गयी जबकि एक घायल भाई का इलाज चल रहा है। सूचना पर घटना के बाद डायल 100 की गाड़ी कल्यानपुर जागू गांव पहुँची थीं लेकिन घायलों को अस्पताल न पहुँचा कर सुबह कोतवाली आने की बात कह कर वापस चली आयी।

देर रात घायल जितेन्द्र ने दम तोड़ दिया जबकि एक भाई पुष्पेंद्र घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया।युवक की मौत की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।लेकिन हत्यारोपी रिंकू की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिया है।महज शराब के लिए भाई ने भाई की हत्या से क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।जबकि डायल 100 की लापरवाही भी सामने आई है।जबकि शासन ने डायल 100 को भी निर्देशित किया है कि वह घायल को अपनी गाड़ी में ले जाकर उपचार कराये।अब पुलिस के अधिकारी डायल 100 की लापरवाही की जांच कराए जाने की बात कह रही है।

(रिपोर्ट-वरुण गुप्ता,औरैया)

Comments (0)
Add Comment