फर्रूखाबाद–फर्रुखाबाद में देवर की शादी रुकवाने आई विधवा भाभी ने जमकर हंगामा किया । कानून की रक्षक कही जाने वाली पुलिस ने अपनी मौजूदगी में देवर का विवाह संपन्न करा दिया। पिछले तीन साल देवर की हविस का शिकार हो रही विधवा भाभी ठगी सी रह गई।
थाना मोहम्मदाबाद के ग्राम खिमसेपुर के रहने वाले कुलदीप राजपूत का विवाह थाना जहानगंज के ग्राम वहोरा की रहने वाली पुष्पा राजपूत के साथ 5 मई 2011 को हुआ था। कुलदीप दिल्ली में नोकरी करता था। 16 जनवरी 2016 को कुलदीप की किसी ने दिल्ली में ही गोली मार कर हत्या कर दी थी। कुलदीप की पत्नी पुष्पा का कहना है कि पति की हत्या के बाद वह अपने देवर अजीत कुमार के साथ रहने लगी।अजीत ने उससे शादी करने का झांसा दिया और उससे शारीरिक सम्बन्ध बना लिए, तब से अब तक वह अजीत के साथ पत्नी की तरह रह रही है। अजीत अपनी बारात थाना जहानगंज के ग्राम ककरैया में लेकर आया। उसकी शादी जूली पुत्री शीशराम राजपूत से होनी थी। देवर के द्वारा यौन उत्पीड़न का शिकार हुई विधवा भाभी पुष्पा व उसकी बहन तथा पिता ने अजीत की शादी रुकवाने का प्रयास किया।रात भर तीनो धरने पर बैठे रहे।
आज सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने अजीत का विवाह जूली के साथ संपन्न करा दिया।देवर की ज्यादती का शिकार हुई पुष्पा ठगी सी रह गई । वह मण्डप में कहने लगी न्याय,कानून यह सब गरीबो के लिए नही बने है। एक विधवा अपने साथ हुई ज्यादती का दुखड़ा रोती रही और कानून के रक्षको के सामने पैसे वाले दुल्हनिया लेकर चले गए। उसने कहा कि देवर के विरुद्ध दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने के लिए वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी।
(रिपोर्ट-दिलीप कटियार, फर्रूखाबाद)