उन्नाव– रेल कर्मचारियों की लापरवाही से बड़े बड़े हादसे हो रहे हैं। इसके बाद भी रेल विभाग सबक नहीं ले रहा है। कानपुर – लखनऊ रेल मार्ग पर उस समय बड़ा हादसा होते-होते बच गया जब टूटी पटरी से धड़धड़ाते हुए ट्रेन गुजर गई। किनारा रेलवे स्टेशन के निकट अचानक टूटी पटरी की जानकारी स्टेशन मास्टर को मिली।
उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी रेल पथ निरीक्षक को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर रेलवे विभाग के कर्मचारी पहुंच गए और उन्होंने कानपुर लखनऊ के बीच रेल पटरी को दुरुस्त करने का काम शुरू किया। रेल पथ निरीक्षक ने पटरी टूटी होने की जानकारी मिलते ही मौके पर गैंगमैन को लगाकर टूटी पटरी को दुरुस्त किया। पटरी मरम्मत के दौरान कानपुर लखनऊ डाउन रेल मार्ग पर यातायात बाधित रहा जिस से कई ट्रेनें लेट हुई। रेल पथ निरीक्षक के निगरानी में तो टूटी पटरी का काम सही कर दिया गया लेकिन रेल पथ की निरीक्षण मैं लगे गैंगमैन खानापूर्ति करके अपनी जिम्मेदारी पूरी समझते हैं जिसके कारण पटरियों की हकीकत से वह अनभिज्ञ रहते हैं और कई बड़े हादसे हो जाते हैं।