ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 23 साल छोटी युवती से रचाई शादी..  

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने 23 साल छोटी युवती से रचाई शादी..  

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने गुपचुप तरीके से शादी रचाकर सबको हैरान कर दिया है. बताया जा रहा है कि बोरिस जॉनसन ने मंगेतर कैरी साइमंड्स शादी कर ली है. कैरी साइमंड्स पीएम बोरिस जॉनसन से 23 साल छोटी हैं. इससे पहले कहा जा रहा था कि बोरिस जॉनसन अगले साल शादी करने वाले थे लेकिन उन्होंने अचानक शादी करके सबको चौंका दिया है.

ये भी पढ़ें..बड़ी राहतः यूपी में 1 जून से खुलेंगी सभी दुकानें, लेकिन इन जिलों को छूट नहीं..

बताया जा रहा है कि इस शादी में पीएम बोरिस जॉनसन और कैरी साइमंड्स के करीबी दोस्त के अलावा उनके परिजन और कई ख़ास मेहमान भी शामिल हुए थे. जॉनसन और साइमंड्स ने बेहद निजी समारोह में शादी कर ली है.

56 साल के है प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन

बता दें कि जॉनसन और साइमंड्स 30 जुलाई 2022 को शादी करने की चर्चा थी और इसके लिए 56 वर्षीय प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन और उनकी 33 वर्षीय मंगेतर कैरी साइमंड्स ने अपने परिवार और दोस्‍तों को शादी में आने का न्‍योता भी भेज दिया था. हालांकि कार्ड में शादी का वेन्‍यू नहीं दिया गया था.

दोनों के हैं बच्चे

बताया जा रहा कि साल 2019 में सत्ता में आने के बाद जॉनसन और साइमंड्स डाउनिंग स्ट्रीट में एक साथ रहने लगे थे. इस बीच पिछले साल दोनों को एक बेटा भी हुआ था. बेटे का नाम विल्फ्रेड लॉरी निकोलस जॉनसन है. इससे पहले जॉनसन की शादी मरीना व्हीलर से हुई थी. दोनों के 4 बच्चे हैं.

इसके बाद 25 साल साथ बिताने के बाद सितंबर 2018 में उन्‍होंने अलग होने की घोषणा की थी. व्‍हीलर से पहले जॉनसन ने एलेग्रा मोस्टिन-ओवेन से शादी की थी. जिसके बाद साइमंड्स उनकी तीसरी पत्नी होंगी.

ये भी पढ़ें..शादी के सात घंटे बाद दुल्हन ने दिया बेटे को जन्म, सुहागरात की तैयारी जुटा दूल्हा हुआ बेहोश…

ये भी पढ़ें..15 साल की छात्रा ने स्‍कूल के बाथरूम में 25 लड़को के साथ किया सेक्स, वायरल वीडियो से हुआ खुलासा…

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

#AllegraMostynOwen#BorisJohnson#BorisJohnsonWedding#BritainPmthirdWedding#CarrieSymonds#MarinaWheeler#PmBorisJohnson#Thirdwife#WeddingVenue
Comments (0)
Add Comment