दरकता पुल, धड़कती जान और प्रशासन अंजान !

बलिया– शहर की हार्ट लाइन कही जाने वाली सड़क NH 31 के कटहल नाले पर बने पुल में दो बड़े गड्ढे बन जाने से पुल कमजोर हो गया है। वही पुराना पुल तीन साल पहले ही टूटकर कटहल नाले में गिरा हुआ है। 

कटहर नाले पर बना पुल बलिया शहर के लिए खासी अहमियत रखता है। NH 31 से गुज़रने वाली हज़ारों गाड़िया इस पुल के ज़रिये शहर से आती जाती है। ऐसे में पुराने पल के टूट जाने के बाद नए पुल पर गाड़ियों का बोझ बढ़ चुका है और आये दिन पुल पर घंटों जाम लगा रहता है। प्रशासन से फ़रियाद कर मायूस स्थानीय लोगों ने आमरण अनशन शुरू कर दिया है। लोगों का कहना है की सांसद , विधायक से लेकर जिला प्रशासन के अधिकारी हर कोई इस पुल से गुजरता है पर कोई भी पुल की मरम्मत के लिए ध्यान नहीं देता।

बलिया शहर के बीचो बीच गुज़रने वाले NH 31 के कटहर नाले पर बने पुल में गड्ढे बन जाने से स्थानीय लोगों में डर बना हुआ है कि कहीं कोई बड़ा हादसा ना हो जाए ।ऐसे में कुछ समाजसेवियों ने पुल की मरम्मत और पुराने पुल के अवशेषों को निकालने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

(रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी, बलिया)

Comments (0)
Add Comment