बहराइचः हुजूरपुर विकासखंड के थाना रानीपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत रत्तापुर में लाॅकडाउन का पालन करते हुए तय समय पर निकाह हुआ। शादी में न ही बैंड-बाजे का शोर शराबा था और न ही लोगों की थिरकती हुई भीड़ थी। मुस्लिम रीति-रिवाज से हुई थी शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही। शादी में दूल्हा (Bridegroom) और दुल्हन दोनों पक्षों की तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा गया।
ये भी पढ़ें..69 हजार शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला
दरअसल रानीपुर थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत रमवापुर के रानीपुरवा निवासी कलीम के बेटे अलीम (Bridegroom) ( 21) की शादी थाना क्षेत्र के ही रत्तापुर निवासी मुनशरीफ की बेटी शिफा (18 ) से पहले से ही तय थी। लॉकडाउन के कारण शादी के टलने की पूरी सम्भावना थी लेकिन दोनों परिवारीजन के आपसी समझौते से शादी तय तारीख पर होने की बात बनी।
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए दुल्हे की तरफ से पांच बराती ससुराल पहुंचे। बैंड बाजे व बिना बरातियों की शादी देखकर हर कोई हैरान था।मुस्लिम रीति-रिवाज से शादी कर दुल्हन को विदा कराकर घर ले आये। दूल्हे के पिता कलीम अहमद ने बताया की शादी की तारीख 5 मई को पहले से ही तय थी।
लॉकडाउन को देखते हुए आपसी सहमति पर दोनों तरफ से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शादी तय तारीख पर सहमति बनी। बेटे की इस तरीके से शादी होने पर हमें काफी खुशी है।शादी हमेशा यादगार रहेगी।
ये भी पढ़ें..गर्भवती महिला समेत बहराइच में 2 और Corona पॉजिटिव
(रिपोर्ट- अनुराग पाठक, बहराइच)