यूपी पुलिस का कारनामा, अवैध शराब की सप्लाई कराने के लिये मांग रहे रिश्वत

जालौन — यूपी पुलिस हमेशा अपने कामों को लेकर चर्चा में बनी रहती है। कभी फेक एनकाउंटर को या रिश्वत लेकर तो कभी अन्य मामलों को लेकर। इस बार यूपी पुलिस अवैध शराब की बिक्री कराने के लिये फोन पर रिश्वत मांगते हुये नजर आ रही है। 

दरअसल मामला आटा था से जुड़ा हुआ है। जहां पर अवैध शराब की खूब बिक्री होती है और इस शराब को जालौन की आटा पुलिस खूब संरक्षण देती है और ये हम नहीं खुद जालौन के आटा ठाणे में तैनात दरोगा हुकुम सिंह बोल रहे है जिंहोने एक युवक मंगल सिंह को फोन किया और उससे अपनी जेब गरम करने की बात मोबाईल पर की और यह जेब गरम अवैध शराब की बिक्री को बढ़ावा देने के लिये दरोगा हुकुम सिंह कह रहे है।

यह सब रिकार्ड की गई बाते सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। जिसमें दरोगा हुकुम सिंह बोल रहे है कि पिछले 5 माह से उनके पास कोई पैसा नहीं आया है उनके पास शिकायत आ रही है लेकिन वह कार्रवाई नहीं कर रहे है इसके एवज में उनकी जेब गरम कर दी जाये। इसके अलावा दरोगा यह भी कह रहे है कि नेकी का जमाना नहीं रहा है और रिश्वत न देने के आरोप में वह अवैध तमंचा लगाकर जेल भेजने की धमकी भी दे रहे है। 

इन दो आडियो के वायरल होने के बाद जालौन पुलिस में हड़कंप मच गया है और इस मामले के आने के बाद जालौन के एसपी डाक्टर अरविंद चतुर्वेदी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुये आटा थाने में तैनात दरोगा हुकुम सिंह के खिलाफ कारवाही की है और उन्होने तत्काल प्रभाव से दरोगा को लाईन हाजिर कर दिया है साथ ही उनके ऊपर जांच बैठा दी है जिसकी जांच उरई सिटी सीओ संतोष कुमार को जांच दी है।

(रिपोेर्ट- अनुज कौशिक, जालौन)

Comments (0)
Add Comment