प्रतापगढ़ — जिले में बेखौफ चोरो ने चोरी का अनोखा और नया तरीका ईजाद कर लिया। जिसके माध्यम से अब वह दिन – दहाड़े हमदर्द बनकर अंजाम दे रहे है। पीड़ित को बाद में तब खबर लगती है जब सब कुछ लुट चुका होता है।
ऐसा ही मामला आज नगर कोतवाली इलाके की सिविल लाइन पुलिस चौकी के पास देखने को मिला। घटना स्थल पर ही सुबह से ही सीओ सिटी ने वाहन चेकिंग लगा रखी थी । घटना स्थल पर दो सीसीटीवी कैमरे लगे है ; जिसे होर्डिंग लगा कर ढक दिया गया है। फिर भी चोरो में पुलिस का भय नही है । चौराहे के पास कार स्टार्ट कर ऐसी में बैठ कर अपने साथी से बाते कर रहे विवेक सिंह को इस तरह लुटने का अनुमान नही रहा होगा ।
अचानक एक युवक पास आया और बोला रेडियेटर से धुआं निकल रहा है उसके इतना कहने के बाद बन्द गाड़ी के अंदर भी गैस का एहसास हुआ तो फौरन दोनों लोग लपक कर बोनट खोल देखने लगे। लौट कर देखा तो गाड़ी से रुपयो से भरा ब्रीफकेस नादारद था। यूपी100 को इत्तला कर के गाड़ी के सामने फिर देखा तो नई गाड़ी होने के बावजूद रेडियेटर पर मोबीआयल नजर आया। तब पूरा मामला समझ मे आया कि वो हमदर्द ही मोबिल डालने वाला चोर है। उसी ने ब्रीफकेस लूटा।
विवेक ने बताया कि ब्रीफकेश में 45 हजार नकद और जरूरी कागजात भी थे। सूचना पर पहुची यूपी100 जांच में जुट गई पीड़ित ने नगर कोतवाली में मामले की तहरीर दी है। लेकिन बड़ा सवाल की सीसीटीवी का वजूद मिटाने वाले होर्डिंग को लगाने की परमिशन कैसे पालिका प्रशासन ने दे दी।
(रिपोर्ट- मनोज त्रिपाठी , प्रतापगढ़ )