लोहिया हॉस्पिटल में कर्मचारियों का 2 घंटे कार्य बहिष्कार, मरीज बेहाल

लखनऊ–डॉ राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय का संस्थान में विलय होने के पश्चात 340 संविदा कर्मचारियों का वेतन पिछले 2 माह से बकाया है।

संविदा कर्मचारी संघ द्वारा पहले भी कई बार निदेशक महोदय से वार्ता की गई थी मगर वेतन भुगतान नही हुआ। आज सभी कर्मचारियों द्वारा सुबह 2 घंटे कार्य बहिष्कार के दौरान चिकित्सालय ब्लॉक के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ देवाशीष शुक्ला जी ने कर्मचारियों से 2 दिन का समय मांगा और सभी कर्मचारियों को 2 दिन के अंदर वेतन का भुगतान करवाने का आश्वासन दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक महोदय के आश्वासन के पश्चात सभी कर्मचारी अपने कार्य पर वापस गए ।

मामले में संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष रणजीत सिंह यादव व् महामंत्री सच्चिदानंद मिश्रा ने निदेशक महोदय से वार्ता की निदेशक महोदय ने संघ को अवगत कराया है कि वेतन भुगतान से संबंधित कुछ जरूरी पेपर भेज कर मंत्री जी से जल्द वेतन जारी करवाने का अनुरोध किया गया है।

Lohia Hospital
Comments (0)
Add Comment