न्यूज डेस्क — उत्तर प्रदेश विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित की अंग्रेजी पुस्तक ‘गीता रिविजेटेड’ का लोकार्पण आज बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हुआ.ढाका के एक प्रतिष्ठित पांच सितारा होटल में भारत की लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने किया. इस दौरान उनके साथ मंच पर भारत के हाई कमिश्नर हर्षवर्धन श्रींग्ला भी मौजूद थे.
बता दें कि हृदयनारायण दीक्षित कामनवेल्थ पार्लियामेन्ट्री एसोसिएशन में भाग लेने के लिए ढाका में गए हैं.उन्होंने बैठक में युवा भागीदारी विषय पर भारत की संसदीय संस्थाओं के कामकाज पर भाषण भी दिया और केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा युवा भागीदारी को बढ़ाने वाले सरकारी कार्यक्रमों का भी उल्लेख किया.
वहीं लोकार्पण के बाद कई विधानसभा अध्यक्षों और सांसदों ने हृदयनारायण दीक्षित को उत्कृष्ट लेखन के लिए हार्दिक बधाई दी.इसके अलावा लोकसभा के महासचिव अनूप मिश्र, राज्य सभा के महासचिव देश दीपक वर्मा व बंग्लादेश में भारतीय दूतावास के कई अधिकारियों ने उन्हें बधाई दी.फिलहाल यह किताब ढाका के पुस्तकालय में रखी जाएगी.