लखनऊ–जनचेतना द्वारा जवाहर भवन में 5 से 7 नवम्बर तक आयोजित की जा रही पुस्तक एवं पोस्टर प्रदर्शनी के पहले दिन पाठकों में काफ़ी उत्साह देखने को मिला।
प्रदर्शनी का आयोजन ‘जवाहर भवन-इन्दिरा भवन कर्मचारी महासंघ’ के सहयोग से किया जा रहा है। प्रदर्शनी स्थल पर मौजूद जनचेतना के प्रतिनिधि लालचन्द्र ने कहा कि आज के दौर में, जब अच्छे साहित्य से लोगों की दूरी बढ़ती जा रही है और चारों ओर घटिया एवं निम्न-स्तरीय साहित्य का घटाटोप छाया हुआ है। ऐसे में जनचेतना के वालण्टियर लोगों तक देश-दुनिया का बेहतरीन साहित्य पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं।
प्रदर्शनी में भगतसिंह, राहुल सांकृत्यायन, प्रेमचंद आदि के पोस्टर विशेष आकर्षण रहे, जबकि पाठकों ने भगतसिंह और उनके साथियों से जुड़ी पुस्तकों और देश-दुनिया के बेहतरीन उपन्यासों, कहानियों, कविताओं आदि में भी विशेष दिलचस्पी दिखायी। 6 व 7 नवम्बर को भी प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 06.30 बजे तक जारी रहेगी।