बिना शादी के मां बनने वाली है बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस, खुद किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

बिना शादी के मां बनने वाली है बॉलीवुड की ये मशहूर एक्ट्रेस, खुद किया प्रेग्नेंसी का खुलासा

इलियाना डिक्रूज (ileana-dcruz) बॉलीवुड की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक हैं। उनका फैन बेस बहुत बड़ा है। अपने काम के अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ के लिए भी जानी जाती हैं। अब उनकी एक पोस्ट ने सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इस बात का ऐलान किया है कि वह मां बनने वाली हैं।

ये भी पढ़ें..UP Nikay Chunav 2023: भाजपा और सपा में होगी कड़ी टक्कर, टूटेगा मिथक या कायम रहेगा इतिहास !

  actress ileana dcruz

कुछ दिनों पहले अफवाह थी कि इलियाना, कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन को डेट कर रही हैं। करण ने ‘कॉफी विद करण सीजन 7’ में इस पर कमेंट किया था। लेकिन इलियाना ने अब तक उनसे शादी नहीं की है। इसके बाद जब इलियाना ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो उनके फैंस हैरान रह गए।

इलियाना (ileana-dcruz) ने हाल ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली फोटो में बच्चे के कपड़े नजर आ रहे हैं, जबकि दूसरी फोटो में ‘मामा’ शब्द के साथ एक चेन नजर आ रही है। उन्होंने फोटो पोस्ट करते हुए लिखा- ‘जल्द ही आ रहा है… मेरी नन्ही जान मैं तुमसे मिलने का इंतजार नहीं कर सकती।’

Actress Ileana D Cruz Pregnant

लेकिन इस पोस्ट को शेयर करते हुए इलियाना ने अपने बच्चे के पिता की पहचान गुप्त रखी है। इलियाना का ये पोस्ट वायरल हो गया है। फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि उनके गर्भ में पल रहे बच्चे का पिता कौन है। अब उनके पोस्ट पर कमेंट कर उनके फैंस, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री के उनके दोस्त उन्हें बधाई दे रहे हैं।

ileana-dcruz-pregnant

उधर सोशल मीडिया पर इलियाना डिक्रूज की प्रेग्नेंसी के ऐलान के बाद सोशल मीडिया पर सवालों का बाढ़ सी आ गयी है। यूजर्स उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने शादी कब की? वहीं कुछ लोग एक्ट्रेस को सपोर्ट भी कर रहे हैं। एक्ट्रेस इलियाना डिक्रूज के अभिनय की बात करें तो वह आखिरी बार एक्टर अभिषेक बच्चन के साथ ‘दि बिग बुल’ में नजर आयी थीं। इसके साथ ही वह रणदीप हुड्डा के साथ फिल्म ‘अनफेयर एंड लवली’ में काम रही हैं।

भी पढ़ें..कमल बनकर अब्बास ने युवती को फंसाया, फिर रेप कर बनाया धर्मांतरण का दबाव, विरोध पर श्रद्धा की तरह टूकड़े करने की दी धमकी

ये भी पढ़ें.नम्रता मल्ला की हॉट क्लिप ने बढ़ाया सोशल मीडिया का पारा, बेली डांस कर लूट ली महफिल

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें। आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं…)

Bollywood newsEntertainment NewsIleana DCruz affairsIleana DCruz announces pregnancyIleana Dcruz bikini photosIleana DCruz filmsIleana DCruz going to become motherIleana DCruz trollileana-dcruzSebastien Laurent Michel
Comments (0)
Add Comment