निकाय चुनाव: दो दिग्‍गज राजनीतिक परिवार की बहुएं होंगी आमने-सामने

वाराणसी –उत्तर प्रदेश के निकाय चुनाव में इस बार कई दिलचस्‍प  मामले सामने आ रहे है।कुछ इसी तरह वाराणसी में सामने आया  है यहां मेयर पद की लड़ाई काफी दिलचस्‍प होती जा रही है। एक ओर जहां भाजपा ने  पूर्व बीजेपी सांसद स्व शंकर प्रसाद जायसवाल की बहू मृदुला जायसवाल को उम्‍मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है। तो वहीं  कांग्रेस ने यहां पूर्व मंत्री रहे स्व.श्याम लाल यादव की बहू शालिनी यादव को प्रत्याशी बनाए जाने के बाद  मुकाबला और भी रोचक हो गया है।

दरअसल दिलचस्प बात यह कि इन दोनों ही उम्‍मीदवारों का नाता राजनैतिक परिवार से है ऐसे में रोचक मुकाबले की उम्‍मीद जताई जा रही है। बीजेपी द्वारा मृदुला जायसवाल को मेयर पद का प्रत्याशी बनाये जाने के बाद से उनके घण्टी मिल स्थित आवास पर बधाइयों का सिलसिला जारी है और मृदुला ने भी मैदान में ताल ठोकते हुए अपनी जीत का दावा करते हुए कहा कि काशी की जनता उन्हें ओर उनके परिवार को जानती है।  वो अपना प्यार और स्नेह हमेशा से देते आयी है और आगे भी देते रहेगी।परास्नातक रही मृदुला सामाजिक कार्य क्षेत्र वाल्मीकि सेवा संस्थान नौगढ़ में समाज सेवा व स्कूल का संचालन भी करती है। वहीं दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्‍याशी शालिनी यादव भी जोर शोर से चुनाव प्रचार में जुट गईं हैं।

 

Comments (0)
Add Comment